समस्तीपुर, जनवरी 21 -- पूसा,। पूसा थाना पुलिस ने हरपुर भुसकौल गांव के एक घर में छापेमारी कर देशी शराब निर्माण के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने देशी शराब बनाने का उपकरण व सामाग्री के साथ 12 लीटर देशी शराब बरामद किया है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनि सन्नी कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने ललित चौधरी के पुत्र चंदन कुमार उर्फ रवि के घर छापेमारी की। इस दौरान सामान की बरामदगी के साथ आरोपित के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...