समस्तीपुर, अक्टूबर 29 -- पूसा। पूसा थाना के हरपुर भुसकौल (वार्ड-6) गांव में मंगलवार की सुबह हुई मारपीट मामले में पूसा पुलिस ने एक पक्ष से फर्द ब्यान लेकर केस दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष से आवेदन आने की पुष्टि पुलिस ने की है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गांव के घटना में जख्मी सरोज कुमार के फर्द ब्यान पर दर्ज मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद व अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। ब्यान में आरोपितों पर कई आरोप लगाये गये हैं। दूसरी ओर सूरज कुमार ने पूसा थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें 8 नामजद व 8-10 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। आरोप है कि 28 अक्टूबर की सुबह वे परिवार समेत घर में थे। इस दौरान रंजीत राम समेत अन्य आरोपित लाठी, डंडा, ईंट, रॉड आदि लेकर घर में घुसे एवं बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौ...