समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- पूसा। पूसा थाना के हरपुर भुसकौल गांव में सोमवार को हुई मारपीट में एक युवक का सर फट गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया। जहां युवक का ईलाज जारी है। जख्मी युवक गांव हरपुर भुसकौल गांव निवासी मो. मसूर के पुत्र मो. जावेद (30) बताये गये हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बालू रखने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। लोगों ने बताया कि पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था। इस दौरान बालू रखने को लेकर हुए विवाद में युवक को गंभीर चोटें आई(

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...