समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- पूसा। प्रखंड के विष्णुपुर बथुआ पंचायत के हरिजन कॉलोनी चौराहा के निकट सरकारी स्तर से ग्रामीण हाट बनेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। करीब 5 हजार स्कावायर फीट में बनने वाले हाट में चार शेड बनाये जायेंगे। जिसमें किसान अपने उत्पादों को रखकर प्रतिदिन बेच सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यह हाट मोतीपुर (रोसड़ा) की तर्ज पर बनेगा। ग्रामीण हाट के लिए विष्णुपुर बथुआ पंचायत के चयन से प्रसन्न मुखिया आशुतोष चौधरी ने कहा इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 10-10 फीट का चार शेड का निर्माण किया जायेगा। इसका क्रियान्वयन मनरेगा से होगा। स्थल का चयन हो गया है। जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सीओ पल्लवी ने भी स्थल का चयन कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दे दि...