समस्तीपुर, मई 4 -- पूसा। पूसा के महमदा पानी टंकी के निकट सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों में एक महिला की मौत ने परिवार समेत उनके शुभचिन्तको को झकझोर दिया। परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। तो दूसरी ओर महिला के छोटे-छोटे बच्चें मां को निहार कर घटना से स्तब्ध है। । शनिवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद महिला का दाह-संस्कार कर दिया गया। इससे पूर्व करीब एक बजे रात में घंटो से जारी जाम प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। बता दें शुक्रवार की देर रात हरपुर महमदा पंचायत के वार्ड 8 निवासी रवि महतो की पत्नी सीता देवी का शव आते ही उग्र ग्रामीणों ने पूसा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के महमदा बांके झा मंदिर के निकट बांस लगाकर एवं गैस एजेन्सी के निकट शव रखकर जाम कर दिया। सूचना पर ताजपुर ईस्पेक्टर समेत पूसा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, वैनी थानाध्यक्ष आनंद ...