समस्तीपुर, नवम्बर 1 -- पूसा। पूसा थाना के हरपुर महमदा पंचायत के (वार्ड-6) हृदय टोला निवासी सत्यनारायण राय के घर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर मौजूद लोग लाखों की चोरी का अनुमान लगा रहे हैं। घटना की सूचना पर शनिवार की शाम सअनि यतिन्द्र कुमार द्विवेदी सदल बल मौके पर पहुंचे। इस दौरान घर के अलग अलग कमरों में बिखड़े सामानों, खुले आलमीरा व दीवानों आदि को देखा। बाद में घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर के लोग ताला लगाकर मुंबई गये हुए हैं। इस दौरान शनिवार को करीब 3 बजे किसी ने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा। बाद में स्थानीय लोग जमा हुए। इस दौरान घर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गये। करीब आधे दर्जन से अधिक कमरों के सामान बिखड़े थे। आलमीरा व उसके लॉकर खुले थे। दिवान, बैग व बक्सा में रखा सामान बिखड़ा था। इस द...