समस्तीपुर, जून 28 -- पूसा। पूसा थाना के बिरौली चौक(मोरसंड) स्थित एक कीटनाशक की दुकान का करकट हटाकर लाखो का सामान व नकदी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पातेपुर गोपीनाथ निवासी राजेश कुमार ने पूसा थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें आरोप लगाया है कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गये। सुबह दुकान खोलने पर काउंटर पर सामान बिखड़ा एवं गल्ला का लौक टूटा था। तो दूसरी ओर कीटनाशक दवा भी गायब पाया गया। इस दौरान दुकान का करकट हटा हुआ पाया गया। आकलन करने पर करीब एक लाख का सामान व 5 हजार रूप्ये की नकदी चोरी का अनुमान है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन अब तक नहीं आया है। आवेदन आने पर अग्रेतर कारवाई की...