समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बथुआ पंचायत में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार महिला की मौत गले में फंदा लगाकर हुई है। घटना पंचायत के वार्ड-11 की है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान गांव के ललन कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी (26) के रूप में की गई है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना बुधवार की दोपहर मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने पंखा के सहारे गले में फंदे से लटकने की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन आने पर केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। इधर घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जितनी मुंह उतनी बातें। मौजूद लोगों की मानें तो महिला को दो छोटे बच्चे हैं। महिला ...