समस्तीपुर, नवम्बर 21 -- पूसा। उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिघरा में शुक्रवार को इंज्वायफुल लर्निग जर्नल 'दिघरा' के 11वें अंक का लोकार्पण चेतना सत्र के दौरान किया गया। लोकार्पण का कार्य छात्र व शिक्षकों ने किया। विद्यालय से जर्नल का प्रकाशन बच्चों को उत्साहित और प्रेरित करने के लिए किया जाता है। इसकी हार्ड कॉपी प्रकाशित करने के अलावे सोशल मीडियाओं से सॉफ्ट कॉपी को ऑनलाइन माध्यम से भी बच्चों और अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाता है। 'दिघरा' के संपादक व शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि बच्चों के रचनात्मक कौशलों को स्फूर्त करने के लिए हिंदी की साहित्यिक रचनाओं से 'पावस-महोत्सव', 'साहित्य समागम' और 'दीपोत्सव' के कार्यक्रम विद्यालय में संयोजित हुए थे। उन सभी आयोजनों की आनंदमयी गतिविधियों को जर्नल में संकलित किया गया है। जिससे बच्चे उससे सीखे और प्र...