समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के गढ़िया टोला के निकट (दिघरा वार्ड 14) मंगलवार को पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि मृतक दिघरा पंचायत के वार्ड 3 निवासी शिव कुमार महतो का पुत्र अमित कुमार महतो (35) बताया गया है। सूचना पर मुखिया राजीव कुमार पंकज, सरपंच आमोद शर्मा, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सुमन समेत बड़ी संख्या में लोग समेत पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। इधर घटना की खबर मिलते ही परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। मौजूद लोगो की माने युवक बतौर मजदूर सिमर का पेड़ काट रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से युवक पेड़ से नीचे गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...