समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी अरूण कुमार शर्मा उर्फ लाला जी के घर लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ीत ने पूसा थाना को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने 5-6 भर जेवरात, 50 हजार रुपये नकद, कैमरा, चांदी का सेट बर्तन एवं पायजेब चोरी का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 20 सितम्बर को वे लोग दिल्ली चले गये थे। अगलें 4-5 दिन बाद उनके भाई साहब भी घर में ताला लगाकर दरभंगा चले गये। इस दौरान बीते 30 सितम्बर को मुख्य दरवाजा समेत सभी घरों का दरवाजा का ताला की कड़ी तोड़कर एवं आलमीरा का ताला तोड़ चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान चोरों ने घर के सामानों को इधर-उधर बिखेड़ दिया। अरूण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वे लोग घर लौटे तो घर की हालत देख दंग रह गये। इस द...