समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- पूसा। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि पूसा के चंदौली पंचायत में एक नव सृजित स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना होगी। इसमें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान लोगों को मिल सकेगा। जानकारी साझा करते हुए मंत्री ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग के आधार पर विशेष पहल की गई। जिसके बाद सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसको लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में स्वास्थ्य सुविधा में काफी सुधार हुआ है। इधर पीएचसी प्रभारी डॉ.राकेश कुमार सिंह ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पंचायत से उपलब्घ किसी सरकारी भवन में इसकी शुरूआत की जायेगी। बाद में नया भवन निर्माण होने पर उसमें शिफ्ट करा दिया जायेगा। उन्होंने बताय...