चम्पावत, मई 29 -- चम्पावत पूल्ड हाउस में स्थित राजस्व अतिथि गृह का नवीनीकरण किया जाएगा। अतिथि गृह की मरम्मत के लिए जिला योजना में 40 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। जिसके पहले चरण में 20 लाख रुपये की धनराशि कार्यदायी संस्था लोनिवि को अवमुक्त कर दी गई है। चम्पावत-गौड़ी-किमतोली मोटर मार्ग में डेढ़ दशक पूर्व राजस्व अतिथि गृह का निर्माण किया गया था। अतिथि गृह का प्रयोग राज्य स्तरीय अतिथियों के ठहरने के लिए किया जाता है। वर्तमान में अतिथियों के ठहरने के लिए सर्किट हाउस का निर्माण होने के कारण राजस्व अतिथि गृह का प्रयोग कम होने और लंबे समय से मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण प्रशासन ने इसकी मरम्मत का निर्णय लिया है। लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया ने बताया कि जिला योजना में अतिथि गृह की मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। जिसमें प्रथम किश्...