हरिद्वार, जून 26 -- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने गुरुवार को रोशनाबाद की पूल्ड आवास कालोनी तथा जिला मुख्यालय भवनों के रख रखाव से संबंधित समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवासों के रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवासों की मरम्मत और रखरखाव कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रार्थना पत्रों और रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का तेजी से निस्तारण किया जाए। उन्होंने पूल्ड आवास कालोनी की सुरक्षा के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...