नई दिल्ली, जुलाई 21 -- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लीजेंड मैच रद्द होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। जहां भारतीय खिलाड़ियों की इस मैच का बहिष्कार करने के लिए जमकर तारीफ हो रही है, वहीं पाकिस्तानी प्लेयर्स और उनके फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अब्दुर रऊफ खान ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "पब्लिक के सामने ये दिखाते हो कि हम नहीं खेलेंगे, और साथ में घूमोगे और शॉपिंग करोगे, ये अनुचित है।" बता दें, 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना था, मगर अप्रैल में हुए पहलगाम हमले और शाहिद अफरीदी के भारत के खिलाफ बयानों के मद्देनजर भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया। यह भी पढ़ें- अफरीदी ने उगला जहर, धवन को बताया 'सड़ा अंडा'; बोले- भारतीय ...