चाईबासा, सितम्बर 8 -- कोल्हान जंगल में मुठभेड़ में मारा गया नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन सरायकेला जिले की कुकड़ू हाट में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला में शामिल था। नायक हमला के दौरान दो अंगरक्षक की हत्या कर एके 47 व दो इंसास राइफल लूट ली गयी थी। वहीं, टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका में पुलिस टीम पर हमला में शामिल था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और एक जवान की मौत हो गई थी। एसपी के अनुसार वर्ष 2008 से 2025 तक सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट जंगल में सक्रिय था और कई बड़ी हिंसात्मक वारदातों को अंजाम दिया था।पुलिस के रडार पर हैं सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट जंगल में सक्रिय इनामी नक्सली प. सिंहभूम जिले में फैले सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट जंगल में सक्रिय कई इनामी नक्सली पुलिस के रडार पर हैं। इनमें एक करोड़ का इनामी...