संवाददाता, दिसम्बर 10 -- अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लेकर लखनऊ पुलिस देवरिया पहुंची है। बुधवार की सुबह अमिताभ ठाकुर के देवरिया पहुंचने पर पुलिस ने यहां कोतवाली में करीब एक घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस उन्हें यहां से लेकर किसी दूसरी जगह चली गई। फिलहाल, जिले के पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। अमिताभ ठाकुर को मंगलवार देर रात एक नाटकीय घटनाक्रम में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि साल-1999 में एसपी रहते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम से देवरिया के औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट खरीदा था। बाद में विवाद होने पर उन्होंने इस प्लाट को बेच दिया था। इस मामले में लखनऊ के तालकटोरा निवासी सं...