जयपुर, सितम्बर 16 -- प्रदेश में पंचायत और शहरी निकाय चुनाव अब पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह की देखरेख में होंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को आदेश जारी कर उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया। राज्य निर्वाचन आयोग पर इस समय पंचायत और निकाय चुनाव करवाने का बड़ा दायित्व है। मधुकर गुप्ता ने हाईकोर्ट में जल्द चुनाव कराने की पैरवी की थी और वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्यक्रम भी जारी कर दिया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने तत्काल चुनाव कराने की बाध्यता से राहत दे दी। अब डॉ. राजेश्वर सिंह के सामने चुनावी प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की चुनौती होगी। डॉ. राजेश्वर सिंह जुलाई 2024 में रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए थे। वे 1989 बैच के आईएएस हैं। 12 जुलाई 1964 को वाराणसी में जन्मे राजेश्वर सिंह ने हिस्ट्री म...