नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- रिश्वत केस में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद आज CBI कोर्ट में उन्हें वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब उन्हें 14 नवंबर को CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बार भी CBI ने रिमांड नहीं मांगा। हालांकि उनके बिचौलिए कृष्नु को सीबीआई ने पहले ही रिमांड पर लिया हुआ है, जिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं।वकील बोले, भुल्लर की सारी प्रॉपर्टी पुश्तैनी डीआईजी भुल्लर के वकील एचएस धनोआ ने बताया कि सीबीआई ने उनका रिमांड नहीं मांगा। न्यायिक हिरासत का आवेदन लगाया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। धनोआ ने कहा कि भुल्लर की सारी प्रॉपर्टी पुश्तैनी है। उनके नौकरी जॉइन करने से पहले की है। हम अदालत में सारी चीजें फैक्ट के साथ पेश ...