नई दिल्ली, मई 15 -- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू), दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है। संस्थान ने इसे भारतीय विधि शिक्षा में एक परिवर्तनकारी अध्याय करार दिया है। पूर्व सीजेआई को यह जिम्मेदारी उनके रिटायरमेंट के छह महीने बाद मिली है। वह नवंबर महीने में सीजेआई पद से रिटायर हुए थे। एनएलयू, दिल्ली ने गुरुवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की नियुक्ति की घोषणा करते हुए 'एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ''हम भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ का राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में स्वागत करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।'' पोस्ट में एनएलयू के कुलपति जी. एस. बाजपेयी के साथ चंद्रचूड़ की तस्वी...