नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को बतौर जज अपने करियर पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बाबरी मस्जिद से लेकर सेना में महिलाओं के बढ़ते कद पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर आने के बाद शुरू हुए सियासी विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह किस फैसले पर सबसे ज्यादा गर्व करते हैं। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ से पूछा गया कि आपका जज के तौर पर करियर काफी लंबा रहा और इस दौरान आपने कई अहम फैसले दिए हैं। ऐसा कौनसा फैसला है, जिसपर आप सबसे ज्यादा गर्व करते हैं। होस्ट ने धारा 377 और निजता के अधिकार जैसे फैसलों का भी जिक्र किया। इसपर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'अगर आप यही सवाल मुझे कल शाम को पूछेंगे, तो हो सकता है कि मेरा जवाब कुछ और हो। क्...