नई दिल्ली, मई 7 -- आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान ने दिल्ली उच्च न्यायालय से बुधवार को अपनी जमानत याचिका वापस ले ली। उन्होंने यह कदम हाल ही में ट्रायल कोर्ट में अपने खिलाफ दाखिल आरोपपत्र के बाद उठाया। बाल्यान के वकील ने आज हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई से पहले इस घटनाक्रम की जानकारी दी। बता दें कि बाल्यान को मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत ने बाल्यान के खिलाफ संगठित अपराध के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र को स्वीकार कर लिया था। पूरक आरोपपत्र में चार आरोपियों साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू, ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा और नरेश बाल्यान के नाम शामिल हैं। चारों व्यक्तियों को मकोका के मामले में गिरफ्ता...