कोटद्वार, मार्च 20 -- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झंडी चौड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मौके पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा सचिव से फोन पर वार्ता कर अस्पताल की आवश्यकताओं और कमियों को दूर करने के लिए जरूरी प्रयास करने का आग्रह किया। कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता है, और वे इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्राथमिक स्वास्थ्...