अल्मोड़ा, मार्च 11 -- रानीखेत। पूर्व स्वास्थ्य निदेशक (कुमाऊं) डॉ. गीता शर्मा का बीती शुक्रवार को निधन हो गया था। वह पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. योगेश शर्मा की पत्नी थीं। उनके भतीजे यहां चिलियानौला निवासी भाजयुमो के पूर्व प्रदेश सदस्य रोहित शर्मा ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन पर विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, नवल पांडेय, छावनी एकल सभासद मोहन नेगी आदि ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...