मेरठ, मई 31 -- एक पूर्व सैन्यकर्मी को हनीट्रैप कर 50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं थमा तो पूर्व सैनिक ने अफसरों से शिकायत की। साक्ष्य अफसरों को उपलब्ध कराए। गंगानगर निवासी पूर्व सैनिक ने बताया कि दिसंबर 2024 में उन्होंने मेडिकल क्षेत्र निवासी युवती को 20 हजार रुपये में अपने यहां नौकरी पर रखा। वह कारोबार से जुड़े एकाउंट देखती थी। धीरे धीरे उसका पत्नी के पास घर आना जाना शुरू हो गया। वह उनकी पत्नी से दो-चार हजार रुपये की मदद भी लेने लगी। फरवरी में युवती ने रोहटा रोड पर प्लॉट खरीदने की बात कहकर 10 लाख की मदद मांगी। उन्होंने मना कर दिया लेकिन पत्नी पर दबाव बनाकर युवती ने पहले दस लाख और फिर 25 लाख रुपये लिए। इसकी एवज में युवती द्वारा दो चेक भी दिए गए। युवती से तकादा किया लेकिन वह बहाने बनाती रही। 2 अप्रैल क...