प्रयागराज, सितम्बर 28 -- पूर्व सैन्यकर्मी की निर्मम हत्या पर रविवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मोहनी चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लगभग एक घंटे तक चक्काजाम से वाहनों की कतारें लग गईं। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को मनाया। उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर तीन बाद धारदार हथियार से प्रहार करने से मौत की पुष्टि हुई है। कौशाम्बी जिले के पश्चिमशरीरा अमीना के मूलनिवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी 60 वर्षीय अमर सिंह धूमनगंज के कसारी मसारी चकिया में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मोहनी चौराहे के पास एक प्लाट खरीदा था। प्लाट में बोरिंग का काम चल रहा था। अमर सिंह शनि...