प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज में पूर्व सैन्यकर्मी 60 वर्षीय अमर सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों और बड़ी संख्या में लोगों ने धूमनगंज के मोहनी चौराहे पर शव रखकर एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। रिटायर अमर सिंह, जो कसारी मसारी चकिया में रहते थे, शनिवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपने प्लॉट पर बोरिंग करवाने गए थे। वहाँ वह एक अधूरे बने मकान के अंदर ज़मीन पर बेसुध पाए गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि धारदार हथियार से सिर पर तीन वार किए जाने से उनकी मौत हुई है। मृतक के बेटे पंकज सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चक्काजाम की सूचना पर एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा और एसीपी धूमनगंज...