रांची, मई 27 -- नामकुम, संवाददाता। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डहुटोली में जमीन विवाद में पूर्व सैनिक जितवा कच्छप से रंगदारी मांगने के आरोपी पप्पू लोहरा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर पूर्व सैनिक को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं पप्पू फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...