पलामू, अक्टूबर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू इकाई की रविवार को हुई मासिक बैठक में जिला मुख्यालय में सीएसडी कैंटीन स्थापित करने तथा झारखंड में पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को और प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया। गीता भवन परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र एवं संचालन शंभूनाथ सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि परिषद का प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पलामू के उपायुक्त से मुलाकात कर संगठन के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उपायुक्त ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। परिषद ने रक्षा मंत्री एवं संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर पूर्व में स्वीकृत जिला सैनिक बोर्ड सह सैनिक आरामगाह की स्थापना शीघ्र कराने की मांग की गई है। बैठक ...