कोटद्वार, जुलाई 26 -- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं दूसरी ओर ग्रीन आर्मी देवभूमि के सहयोग से पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीदों की स्मृति में डिफेंस कॉलोनी में पौधरोपण किया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम को देश कभी नहीं भूल सकता। इस युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल की पहाड़ियों से दुश्मन सेना को खदेड़ने में सफलता प्राप्त की थी। आज के दिन पर हम उन वीरों की वीरता को स्मरण करते हैं। वहीं दूसरी ओर विजय दिवस के अवसर पर ग्रीन आर्मी देवभूमि संगठन के सहयोग से पूर्व सैनिकों ने डिफेंस कालोनी में पौधोपण किया। इस अवसर पर सेनि. सूबेदार मदन सि...