मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 'पूर्व सैनिक सेवा परिषद को सैनिक कल्याण निदेशालय ने मंगलवार को पूर्व सैनिक संघ के तौर पर मान्यता दी है। इसे लेकर गृह विभाग के अधीन सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ने अधिसूचना जारी की है। इसमें बताया है कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद को राज्यस्तरीय पूर्व सैनिक संघ की मान्यता दी गयी है। यह अब अपने स्तर से पूरे राज्य में पूर्व सैनिक संघ के तौर पर काम कर सकते हैं। अपने संगठन का विस्तार भी कर सकते हैं। इधर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयोजक सह तिरहुत प्रमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिषद पहले से ही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की अंगीकृत इकाई है और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संगठन का हिस्सा भी है। अब बिहार में सैनिक कल्याण निदेशालय से मान्यता प्राप्त होने के बाद संगठन को राज्...