मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की भगवानपुर शाखा की मासिक बैठक बुधवार को भवानी नगर स्थित विवाह भवन परिसर में हुई। अध्यक्षता करते हुए शाखा अध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बिहार की संबद्धता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, नई दिल्ली से हो चुकी है। बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रयास से मुजफ्फरपुर ईसीएचएस पॉली क्लिनिक में दवा की आपूर्ति में सुधार हुआ है। नौ महीने बाद पॉली क्लिनिक में ऑफिसर इंचार्ज की पदस्थापना हुई है। बताया कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इसमें दानापुर सब एरिया और प्रदेश टीम के साथ बिहार के सभी जिलों के संगठन से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में मनोज कुमार सिंह, राम नरेश ठाकुर, सच्चिदानंद मिश्रा, विशेश्...