लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन की मजबूती व सैनिक हितों पर विचार-विमर्श किया। ब्लॉक सभागार में आदर्श वीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन गजेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया। संगठन के संरक्षक राजेश्वर सिंह ने एकजुटता बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने सावन मेले में शासन के साथ मिलकर मेले को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया। संगठन के प्रवक्ता मिथलेश अवस्थी ने पेंशन संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और इनके निवारण के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया। पूर्व सैनिकों की सहमति से पेंशन संबंधी ज्ञापन एसडीएम को सौंपने का निर्णय लिया गया। साथ ही, अगले माह होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया...