लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक ब्लॉक सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल त्रिवेदी ने की और संचालन गजेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। परिषद ने सभी पूर्व सैनिकों से नवंबर माह में 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र भरकर बैंक में जमा करने की अपील की। जिन पूर्व सैनिकों ने अभी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, उन्हें शीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में आगामी माह दिसंबर में मनाए जाने वाले विजय दिवस कार्यक्रम पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों ने अपनी-अपनी समस्याएँ साझा कीं, जिनके निस्तारण के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई। मासिक बैठक में कृष्ण गोपाल त्रिवेदी, रा...