मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। आईएमए देहरादून से पासिंग आउट होने के बाद सेना में अफसर बने भगवानपुर अलकापुरी के पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार के पुत्र लेफ्टिनेंट ऋतुराज कुमार का बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ की मुजफ्फरपुर इकाई ने शहर पहुंचने पर स्वागत किया। सोमवार देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उनका स्वागत संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया। फिर फूलों से सजी कार से वह अलकापुरी स्थित आवास पहुंचे। यहां उनका मोहल्लावासियों, पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी, रिश्तेदार और अन्य ने स्वागत किया। ऋतुराज मूलतः पारू प्रखंड के कुवारी गांव के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...