मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ ने पटना में आयोजित अपने 75वें स्वर्ण जयंती समारोह में मुजफ्फरपुर के कारगिल शहीद नायक सुनील कुमार सिंह की पत्नी मीना कुमारी व अन्य पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया है। रविवार को समारोह में विशेष रूप से कारगिल शहीद सुनील कुमार सिंह और प्रमोद कुमार के समर्पण की गाथा सुनाया गया। इसके अलावा पूर्व सैनिक संजय ठाकुर व 80 वर्ष से अधिक आयु के कई वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनके त्याग, समर्पण एवं राष्ट्रभक्ति को नमन किया गया। स्वर्ण जयंती समारोह में मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार चौधरी, नवल किशोर तिवारी, धीरज रंजन, रजनीश कुमार, रघुनाथ प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार, नित्यानंद मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, अजय कुमार मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, शिव कुमार सिंह एवं मुजफ्फरपुर इकाई के ...