सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में रविवार को बिहार राज्य कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ने रामअशीष दूबे ने की। बैठक में जिले में संचालित होने वाली सीएसडी कैंटीन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में बताया गया कि सब एरिया मुख्यालय, दानापुर के निर्देशानुसार कैंटीन का शुभ उद्घाटन समारोह आगामी 23 नवंबर 2025 रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दानापुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और कैंटीन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।बैठक में सभी पूर्व सैनिकों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में उद्घाटन समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...