जमुई, जून 23 -- झाझा, निज संवाददाता। पूर्व सैनिक संघ की एक बैठक संघ अध्यक्ष सह पूर्व सैनिक बी.के.यादव की अध्यक्षता में रविवार को आहूत हुई। भारत माता की जय और वंदे मातरम के बुलंद उद्घोष के साथ शुरू हुई बैठक के दौरान जिला के सभी दस प्रखंड के लिए अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए। बताया गया कि उक्त पहरुओं के मनोनयन से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा बैठक में संगठन से जुड़े नए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में आगामी 28 जून को मुंगेर मे जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होकर जमुई की समस्याओ को मजबूती से रखने का भी निर्णय लिया गया। चर्चा के दौरान संगठन के सशक्तिकरण की जरूरत पर बल देते हुए संघ परिवार में और सदस्यों को भी शामिल करने पर विचार किया गया ताकि संघ को नए सदस्यों का और उन सदस्य...