चम्पावत, अप्रैल 11 -- टनकपुर। पूर्व सैनिकों, सैनिक आश्रितों और वीर नारियों की समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल उमेद सिंह की ओर से पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की समस्याओं का निदान किया। शिविर में 42 भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन, जीवित प्रमाण पत्र, भाग दो आदेश, संबंध प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति और पुत्री विवाह अनुदान एवं भौतिक सत्यापन किया गया। शिविर में नरेंद्र चंद, हरि बल्लभ जोशी आदि कर्मचारियों ने सहयोग किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...