चतरा, जून 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। सोमवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा जिला ईकाई के प्रतिनिधि मंडल ने चतरा उपायुक्त कीर्ति श्री जी से शिष्टाचार मुलाकात की। संगठन के द्वारा उपायुक्त को भेंट स्वरूप गुलदस्ता प्रदान किया गया तथा संगठन के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल से औपचारिक बातचीत की, तथा पुर्व सैनिकों के समस्याओं के बारे में पूछी। बताया गया कि संगठन का चतरा जिला में कहीं कोई स्थाई कार्यालय नहीं है, जिससे पूर्व सैनिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर डीसी ने कार्यालय के लिए जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा जिला के जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा, जिला सचिव महेश बाण्डो, उपाध्यक्ष जयजित सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामवचन साव मु...