चतरा, जून 15 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को चतरा सर्किट हाउस में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा जिला इकाई ने राज्य एवं देश में चतरा का नाम रोशन करने वाली फुटबाल बिटिया पुनम खलखो और उनके माता-पिता को संगठन की तरफ से एक गुलदस्ता तथा संगठन का स्मृति चिन्ह देकर कर उन्हें सम्मानित किया गया। मालुम हो कि चतरा जिला के लिए पुनम खलखो ने पहला मेडल के रुप में गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही उनके माता-पिता को संगठन की तरफ से धन्यवाद किया गया। तथा उन्हें आश्वासन दिया गया कि बिटिया के सफलता के मार्ग में अगर कोई बाधा आती है तो उन्हें मदद के लिए संगठन सदा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा जिला इकाई के अध्यक्ष मोहन कुमार शाहा, सचिव महेश बाण्डो, उपाध्यक्ष जयजीत सिंह ,सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष किसुन राम, पुर्व अ...