उत्तरकाशी, अक्टूबर 1 -- यमुना घाटी के गरीब व होनहार युवक-युवतियों को सैना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए तैयार करने वाले पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल व उनके पुरोला में स्थित वन्देमातरम् ट्रेनिंग सेंटर के योगदान को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हाथो से मिला है। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में राजेश सेमवाल समेत 12 अन्य हस्तियों को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया। पूर्व सैनिक राजेश सेवानिवृत्त होने के बाद से गत 12 वर्षों से देश सेवा को सैना में जानें के इच्छुक रवांई घाटी के गरीब परिवारों के होनहार युवक, युवतियों को लिखित व शारीरिक प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग व एजुकेशन सेंटर चला रहे हैं। राजेश सेमवाल को पूर्व में भी उ...