विकासनगर, जून 27 -- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय विकासनगर ने पूर्व सैनिक पर्वतीय जनकल्याण समिति पछवादून के सहयोग से पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन सेलाकुई के राजारोड़ तेलपुरा में किया गया। शिविर में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया और उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सैनिक बोर्ड विकासनगर के कमांडिंग अफसर कर्नल ओमप्रकाश पासवान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कैंप का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं का समाधान करना रहा। कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाते हैं, ताकि उन्हें उनकी पात्र सुविधाएं और योजनाओं का लाभ तत्काल मिल सके। इस अवसर प...