नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ को मैदान क्षेत्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 200 लोगों के साथ प्रदर्शन की अनुमति दे दी। संगठन के सदस्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सेवारत कर्मियों के बारे में की गई टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सेना ने 1 सितंबर को पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों पर कथित अत्याचारों के विरोध में गांधी प्रतिमा के पास टीएमसी द्वारा बनाए गए मंच को हटा दिया था। प्रदर्शन की अनुमति देते हुए गुरुवार को न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने निर्देश दिया कि भाजपा का कोई भी पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर एकत्र नहीं होगा। जस्टिस घोष ने निर्देश दिया कि भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...