देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि निदेशक सैनिक ल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश ब्रिगेडियर अतुल कुमार ने वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिक, वीर नारियों व द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनर्स का सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि उन गौरवशाली सैनिकों के पराक्रम, त्याग और समर्पण को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने अपना जीवन देश की सेवा और सुरक्षा को समर्पित किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। अपर जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह ने कहा कि सैनिक अतीत और हमारे बीच उपस्थित पूर्व सैनिक व वीर नारियाँ हम सभी के लिए प्रे...