अमरोहा, दिसम्बर 10 -- स्थानीय एक बैंक्वेट हॉल में बुधवार को पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवा मेडल निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ब्रिगेडियर अतुल कुमार ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सीमा पर प्राणों का बलिदान देने वालों वाले सैनिकों की वजह से ही देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। वीर सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दे देते हैं। पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का आश्वासन दिया। पूर्व सैनिकों व सैनिकों की विधवाओं को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास की ओर से 2000-2000 रुपये के चेक भी वितरित किए। तनाव एवं मानसिक स्वास्थ्य कौशल विकास मधनिषेध, रोजगार मेला, सरकार द्वारा संचालित एवं स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत ज...