हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। परिवहन विभाग में सिपाहियों की कमी पूर्व सैनिकों से पूरी होगी। एआरटीओ अरिवंद कुमार सिंह ने बताया जनपद में परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई के लिए मात्र चार सिपाही थे। इस कारण प्रवर्तन की दोनों टीमें एक साथ प्रवर्तन की कार्रवाई नहीं कर पा रही थीं। अब विभाग में चार पूर्व सैनिकों की तैनाती की जा रही है, जो प्रवर्तन टीम के साथ रहेंगे। इस संबंध में विभागीय निदेशक किंजल सिंह ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...