गाजीपुर, सितम्बर 24 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के झोटना गांव में घर पर अकेले रह रहे पूर्व सैनिक 56 वर्षीय देवानंद सिंह ने घर के अंदर खुद के लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और मायके रह रहे पत्नी को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी बंदूक और 12 बोर का कारतूस बरामद किया। जानकारी के अनुसार झोटना गांव निवासी पूर्व सैनिक देवानंद सिंह 20 साल से घर पर अकेले रहते थे। सोमवार की रात में अपनी लाइसेंसी 12 बोर की एक नाली बन्दूक से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर अंदर से शव निकाला और पास से बंदूक और एक कार...