बुलंदशहर, फरवरी 9 -- एक रिटायर्ड फौजी के साथ उनके ही भतीजे द्वारा 3 लाख 55 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम भटौना निवासी धर्मवीर सिंह से उनके भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोपी गौरव को नामजद किया गया है। धर्मवीर सिंह के अनुसार वह भारतीय सेना से सेवानिवृत है तथा उसके बेटे सेना में है। करीब 5 वर्ष पूर्व उसके भतीजे गौरव ने व्यापार शुरू करने के नाम पर उससे 3 लाख 55 हजार रुपये उधार लिए। उस समय गौरव की मां भी उसके साथ थी तथा दोनों ने उससे कहा था कि वह उसे रूपये वापस कर देंगे, नहीं तो अपने हिस्से की भूमि का बैनामा उसके नाम कर देंगे। परंतु आरोपियों ने न तो पैसे वापस किए और न ही उसके नाम भूमि का बैनामा किया। मामले में गांव में पंचायत बुलाई गई, तो आरोपी भतीजे ने 6 महीने में दोगुनी रकम ...