देहरादून, मई 8 -- देहरादून। पूर्व सैनिक ने कार्यस्थल पर मारपीट का आरोप लगाया है। विशंभर प्रसाद ने बताया कि सेना से रिटायर होने के बाद वर्ष 2022 से वह उपनल के जरिए झाझरा स्थित यूकोस्ट के विज्ञान धाम में कार्यरत हैं। कहा कि बुधवार को चाय पीने के लिए विभाग की कैंटीन में गए थे। वहां विभाग के दो कर्मचारी पहले से चाय पी रहे थे। आरोप है कि उन दोनों कर्मचारियों ने दरवाजा बंद करने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। विशंभर का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की। उनकी नाम पर भी मुक्का मारा, जिससे नाक से खून बहने लगा। पीड़ित ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...